कांडी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी की भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर दुकानें लगायी गयी थी. इस मामले को लेकर करीब 15 दिन पूर्व अंचल के सरकारी अमीन द्वारा भूमि का सीमांकन कराया गया था. इधर मंगलवार को अंचलाधिकारी राकेश सहाय तथा कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. बुलडोजर की मदद से विद्यालय की भूमि पर अवैध रूप से रखे गुमटी और दुकानों को तोड़कर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान अंचल व थाना की पुलिस तैनात थी. स्थानीय लोगों ने विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है