26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित भारत को लेकर प्रदर्शनी सह प्रोफेशनल मीट

विकसित भारत को लेकर प्रदर्शनी सह प्रोफेशनल मीट

गढ़वा.

भाजपा जिला कार्यालय में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण व विकसित भारत को लेकर प्रदर्शनी, उद्घाटन प्रोफेशनल मीट व प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम गीत के साथ की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देशहित में ऐतिहासिक काम किया है, इसका कार्यकाल स्वर्णिम रहा है. कार्यक्रम के प्रभारी पांकी विधायक शशीभूषण मेहता ने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रहित में अपना योगदान दिया है, मोदी सरकार ने राम मंदिर निर्माण व धारा-370 हटाने जैसे मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. कार्यक्रम के अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत को विश्व गुरु बनाने का काम किया है. मोदी सरकार ने पूरे देश में सड़क का जाल बिछाया, जो विकास के क्षेत्र में अहम भूमिका है. गरीबों के उत्थान के लिए मोदी सरकार ने कई योजना बनायी है. इसका सीधा लाभ आम आदमी को मिल रहा है. बिजली, पेयजल, सड़क, राशन, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संतोष दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने किया.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र दूबे, बिनय चौबे, विनोद तिवारी, कैलाश कश्यप, डॉ पतंजलि केशरी, उत्तम पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे, शुभम गुप्ता, अभिषेक कश्यप, अद्याशंकर पांडेय, टिंकू गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामाशीष तिवारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, बलराम यादव, रुपु महतो, उमेश कश्यप, ओमप्रकाश दास, सच्चिदानंद तिवारी, लक्ष्मीकांत पांडेय, देवेन्द्र गुप्ता, विशाल गुप्ता, अनसाद बाबू, कंचन पांडेय, राजेश यादव व वीरेंद्र जायसवाल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel