प्रतिनिधि गढ़वा. झारखंड मुक्ति मोर्चा गढ़वा जिला समिति का विस्तार पूर्ण हो गया है. जिला सचिव मो. शरीफ अंसारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिला समिति द्वारा अनुशंसित पदाधिकारियों की सूची को केंद्रीय कार्यालय द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार झामुमो जिला समिति के द्वारा 20 मई को विस्तारित सूची को अनुमोदन के लिए केंद्रीय कार्यालय को भेजा गया था. इस पर केंद्रीय कार्यालय के द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है. अनुमोदित पदाधिकारियों की सूची उपाध्यक्ष: मुक्तेश्वर पाण्डेय, लल्लू राम, उमेश यादव, बीरेन्द्र साव, रौशन पाठक, मो. फरीद, डॉ. मकबूल आलम. सह सचिव: आशीष गुप्ता, गंगेश्वर सिंह खरवार, अशोक चंद्रवंशी, मनोज यादव, राजेंद्र उरांव, मनीष कुमार कमलापुरी, मिथिलेश पासवान एवं डॉ. रामसागर पाल. संगठन सचिव: शिव कुमार चौधरी, सुनील कुमार गौतम, मो. सलीम जाफर, अनिल चंद्रवंशी, कामता प्रसाद को बनाया गया है. वहीं जिला कार्यकारिणी एवं सदस्यों में दर्जनों नामों को कार्यकारिणी व जिला सदस्य के रूप में शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है