23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगाई भत्ता की घोषणा न करने पर जताया आक्रोश

महंगाई भत्ता की घोषणा न करने पर जताया आक्रोश

गढ़वा. झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज गढ़वा की कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष केके यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य एजेंडा के तहत गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि, कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत आय-व्यय का अनुमोदन, कल्याण कोष एवं सदस्यता अभियान पर विचार विमर्श, ग्रीष्मकल में कार्यालय का समय निर्धारण, मृत पेंशनरों के लिए शोक सभा एवं प्राप्त शिकायतों पर विचार किया गया. इसमें सर्व समिति से कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत आय एवं व्यय प्रतिवेदन को अनुमोदित किया गया. इसके अलावे केंद्र सरकार द्वारा अभी तक महंगाई भत्ता की घोषणा नहीं किये जाने पर संगठन द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया. होली जैसे त्योहार में भी केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता चालू नहीं करने की आलोचना की गयी. बैठक में अप्रैल माह से कार्यालय का समय एवं बैठकों का समय ग्रीष्मकालीन समयानुसार सुबह 9 बजे से दोपहर के 12:00 बजे तक रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिक्षक श्री देवबंस राम द्वारा शिकायत पत्र दिये जाने पर उसके निराकरण के लिए विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिक्षक दुर्योधन चौबे एवं राम लखन प्रजापति के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस दौरान बृजनंदन प्रसाद, श्रवण कुमार, हरिवंश राम, केके मेहता, श्याम बिहारी राम, सुरेंद्र चौबे एवं श्री गोपाल राम ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन सचिव अशर्फी राम ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर गोपाल राम, सुरेंद्र चौबे, अमरनाथ गुप्ता, श्याम बिहारी राम, संतोष कुमार ,अशर्फी राम ,जोखु प्रसाद, के के मेहता ,सरजू प्रसाद गुप्ता, वैद्यनाथ सिंह, सुदामा राम, श्रवण कुमार, बृजनंदन प्रसाद, श्रीमती नपुरी देवी, राजपति देवी, जानवी बीवी, शशि भूषण राम, देवांश राम, सुनेश्वर राम, सत्येंद्र सिंह, मधुसूदन राम व रामाधार यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel