भंडरिया. प्रखंड अंतर्गत ग्राम जनेवा के आंगनवाड़ी केंद्र में सोमवार को परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एएनएम, सीएचओ एवं बीटीटी ने की, जिसमें उपस्थित महिलाओं को परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी.कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि लड़कियों की न्यूनतम विवाह आयु 18 वर्ष एवं लड़कों की 21 वर्ष होनी चाहिए.साथ ही, विवाह के दो साल बाद पहला बच्चा और पहले तथा दूसरे बच्चे के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखने की सलाह दी गई.अस्थायी परिवार नियोजन साधनों की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा जागरूक महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार भी वितरित किये गये.मौके पर सरोज खाखा, मोनिका टोप्पो, सहिया राजमती देवी, तारा देवी, आंगनबाड़ी सेविका समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं.
विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस पर जागरूकता रथ रवाना
श्री बंशीधर नगर. विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर सोमवार को अनुमंडल अस्पताल परिसर से एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस रथ को अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. सुचित्रा कुमारी तथा स्वास्थ्य प्रतिनिधि आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रथ बंशीधर नगर, रमना और विशुनपुरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण करेगा. मौके पर उपाधीक्षक डॉ. सुचित्रा कुमारी ने बताया कि 11 जुलाई से 31 जुलाई तक अनुमंडल अस्पताल में परिवार नियोजन पखवारा का आयोजन किया गया है. इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित विभिन्न गतिविधियां चलायी जायेगी, जिनमें पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण तथा अन्य परिवार नियोजन उपायों की जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान प्रधान सहायक राजेश कुमार सिंहा, विपेश राज तमांग, लेखा प्रबंधक राजीव कुमार,अनुरंजन पांडेय, सीएचओ सोनम कुमारी, एमपीडब्ल्यू अशफाक अहमद, विजय पाठक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है