रंका.
जमीन विवाद को लेकर रंका थाना क्षेत्र के कुदरूम गांव के ढेंगुरा टोला में रविवार की रात मुंद्रिका यादव (57 वर्ष) नामक एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हत्या के कारणों की छानबीन में जुट गयी है. मृतक मुंद्रिका यादव रंका थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर के बरवाहा गांव के रहने वाले थे. वह ढेंगुरा में अपना भंडार पर रहता था. हत्या की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. हत्या के विषय में मृतक के पुत्र देवनारायण यादव ने बताया कि उसके माता-पिता ढेंगुरा में भंडार बनाकर रहते थे और वहीं पर खेतीबारी करते थे. उसने बताया कि उसके पिता रात में शौच करने के लिए निकले थे. उसी दौरान घर (भंडार) के पास ही अज्ञात अपराधियों ने कुल्हाड़ी से मारकर उनकी हत्या कर दी. उनके चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई वार किये गये, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जमीनी विवाद में हुई है हत्या : थाना प्रभारीइस संबंध में थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि मुंद्रिका यादव की हत्या जमीनी विवाद में हुई है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पांच-छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर पुलिस ने शव का गढ़वा सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है