22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी गयी

किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी गयी

डंडई.

डंडई प्रखंड क्षेत्र में मंगारदह जलछाजन की ओर से शनिवार को बालेखांड़ गांव में किसानों को कृषि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. सहभागी केंद्र के अध्यक्ष विजय राम ने उपस्थित लोगों से कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आजीविका में सुधार करने में यह प्रशिक्षण मदद कर सकता है. इस में कृषि के नये तरीके, फसल प्रबंधन और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करने के तरीके सिखाये जाते हैं. इसके अलावा पौधे लगाने और मछली पालन जैसे विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया जाता है, जो पर्यावरण सुधार और आय वृद्धि में मदद करता हैं. कृषि प्रशिक्षण के मुख्य रूप से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से संबंधित कई अहम जानकारियां दी गयी. किसानों को फसल प्रबंधन के तरीके सिखाये गये. ताकि वे अपनी फसल को स्वस्थ और उत्पादक बना सकें. किसानों को मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करने के तरीके भी बताये गये. इससे वे अपनी फसल की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं. सुनील कुमार गौतम ने कहा प्रशिक्षण से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलती है, जिससे वे अपनी आजीविका में सुधार कर सकते हैं.

ध्रुवी गोल्ड खाद एक बेहतरीन उत्पाद : कृषि से संबंधित रमाशंकर चौबे ने बताया कि टाटा ध्रुवी गोल्ड खाद एक बेहतरीन कृषि उत्पाद है जो फसल की पैदावार और मिट्टी का स्वास्थ्य बढ़ाने के लिए बनाया गया है. यह खाद 11 पोषक तत्वों का मिश्रण है, जिसमें कैल्शियम, सल्फर, सिलिकॉन, लौह, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, मोलिब्डेनम, तांबा, जस्ता, बोरॉन और मैंगनीज शामिल हैं.

उपस्थित लोग : मौके पर उपस्थित नाबार्ड मंगरदाह जल छाजन परियोजना के प्रखंड अध्यक्ष तारा देवी,सचिन रामप्यारी राम,नगीना परहिया, रामनरेश सिंह,जगलाली सिंह, बिन्दु भारती, दिनेश राम, मंजू देवी, मानमती देवी, सरिता देवी, कमला देवी, कुंती देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel