कांडी.
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में बुधवार की रात एक शादी के दौरान जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दो लोग घायल हो गये. उन्हें मौके से उठाकर पुलिस ने इलाज के लिए भेजा. सतबहिनी झरना तीर्थ में बुधवार की रात झरना घाटी के पूरब नवीन यज्ञशाला के निकट नवनिर्मित सामुदायिक भवन में एक शादी का आयोजन किया गया था. इस दौरान लड़का निगम कुमार, पिता लखन राम, निवासी ग्राम चौरा, थाना केतार जिला गढ़वा एवं आरती कुमारी, पिता संजय राम, ग्राम जंगीपुर नगर ऊंटरी जिला गढ़वा की शादी हो रही थी. इसी दौरान एकाएक मारपीट शुरू हो गयी. विवाह स्थल से यज्ञशाला, गेट व कार्यालय तक दौड़-दौड़ कर लोग मारपीट कर रहे थे. काफी देर तक यह सब चला. प्रत्यक्ष दर्शियों ने कहा कि काले स्कॉर्पियो पर सवार होकर कुछ लोग वहां पहुंचे थे. उन्हीं लोगों ने मारपीट शुरू की. जबकि नवनिर्मित सामुदायिक भवन में शादी की रस्में चलती रही. सतबहिनी झरना तीर्थ के पुजारी आदित्य पाठक शादी करा रहे थे. इस बीच किसी ने मोबाइल से मारपीट की सूचना कांडी थाना को दे दी. मौके पर पहुंचे गश्ती दल दो घायल लोगों को उठाकर थाना ले गया. इनमें उदय कुमार चंद्रवंशी (24 वर्ष), पिता भारत चंद्रवंशी तथा उर्मिला देवी (50 वर्ष), पति भरत राम दोनों ग्राम सड़की थाना कांडी निवासी शामिल हैं. बाद में पुलिस ने इन्हें कांडी अस्पताल भेजा. वहां गहरी चोट देखकर मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल मझिआंव रेफर कर दिया गया. इस विषय में थाना प्रभारी अविनाश राज ने कहा कि दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है. अभी तक किसी पक्ष से थाना को कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. उनके पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है