श्री बंशीधर नगर.
शहरी क्षेत्र के चेचरिया गांव में एनएच-75 पर गाड़ी साइड करने के विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी. इससे एनएच-75 करीब आधे घंटे तक जाम रहा. वहीं इस दौरान दोनों तरफ छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया. इसके बाद जाम हटाकर आवागमन बहाल कराया गया. घटना बुधवार की दोपहर 11 बजे की है. बताया गया कि पिकअप वाहन से साइड लेने के दौरान एक गुट के लोग चालक के साथ मारपीट करने लगे. चालक से सूचना मिलने के बाद दूसरा गुट भी घटना स्थल पर पहुंचा, इसके बाद दोनों गुट आपस में उलझ गये. देखते-देखते एनएच-75 पर जाम लग गया. बताया गया कि उस रास्ता से गुजरने वाले लोगों ने भी मारपीट कर रहे लोगों को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मारपीट में शामिल दोनों गुटों के लोगो को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क के किनारे तक दुकान लगाने और छोटे वाहनों को सड़क किनारे खड़े कर दने से यहां 500 मीटर की दूरी तय करने में एक घंटा का समय लग जा रहा है. हालांकि अनुमंडल प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराने के बजाय सितंबर माह तक बाईपास प्रारंभ हो जाने की बात कह मामले को टालने का प्रयास कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है