भंडरिया.
थाना क्षेत्र के बघवार गांव में सोमवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना घट गयी, जब मोबाइल बैटरी फटने से आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. इस घटना में गांव के निवासी बसंत पासवान के घर स्थित मोबाइल रिपेयरिंग दुकान पूरी तरह जल गयी. बसंत पासवान के पुत्र राजन पासवान (22 वर्ष) ने बताया कि वे अपने घर में ही मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्जिंग का कार्य करते थे. सोमवार की सुबह उन्होंने गांव के 10 से 12 मोबाइल चार्जिंग में लगाकर दुकान बंद कर दी और किसी अन्य कार्य से बाहर चले गये. इसी बीच आस-पास के लोगों ने मकान से धुआं निकलते देखा और बम फटने जैसी आवाज सुनी.जब दरवाजा खोला गया, तो दुकान में आग फैल चुकी थी. आगजनी में दुकान में रखे 40-50 मोेबाइल, 30,000 से 35,000 नगद, एक कंप्यूटर और वाहन के दस्तावेज जलकर राख हो गए. राजन ने बताया कि इन मोबाइलों में कई ग्राहक अपने गांव और अन्य गांवों से रिपेयरिंग के लिए दिए थे, जिन्हें वे अब लौटाने में असमर्थ हैं. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है