26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युत नियंत्रण कक्ष में लगी आग, तीन पैनल जल गये

विद्युत नियंत्रण कक्ष में लगी आग, तीन पैनल जल गये

भवनाथपुर. भवनाथपुर सेल प्रबंधन के विद्युत नियंत्रण कक्ष (एमएसडीएस) में बीती रात आग लगने से तीन पैनल जल गये. इस कारण सेल प्रबंधन के सभी संस्थानों में ब्लैक आउट हो गया. घटना में सेल को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. भवनाथपुर सेल प्रबंधन का प्लांट स्थित प्रशासनिक भवन के बगल में विद्युत नियंत्रण कक्ष में रविवार की रात करीब 10 बजे आग लग गयी. देखते-देखते आग तेजी से फैलने लगी. रात्रि ड्यूटी पर तैनात विद्युत कर्मी धनंजय यादव ने साहस का परिचय देते हुए विद्युत सप्लाई बंद करते हुए अधिकारियों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही खान प्रबंधक सह विद्युत प्रभारी भगवान पानीग्रही व सीआइएसएफ के सहायक समादेष्टा मधुसूदन महेश्वरी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गये. विद्युत नियंत्रण कक्ष में तेजी से फैल रहे आग पर काबू पाने के लए विद्युत कर्मी, सीआइएसएफ के जवान तथा प्लांट में कटिंग कर रहे मजदूरों ने टैंकर से पानी लेकर आग बुझायी. स्थानीय थाना को सूचना मिलते ही थाना से जवान भी मौके पर पहुंच गये, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. आग लगने से नियंत्रण कक्ष के अंदर लगे तीन पैनल पूरी तरह से जल गये हैं. घटना के बाद से टाउनशिप में ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई थी. पहले बिजली आने में दो से तीन दिन का समय लगने की बात कही जा रही थी. लेकिन बाद में बिजली बहाल कर दी गयी. विद्युत नियंत्रण कक्ष में आग लगने से जले हुए पैनल से सेल प्रबंधन को दो-तीन लाख रु का नुकसान होने का अनुमान है. खान प्रबंधक सह विद्युत प्रभारी भगवान पानीग्रही ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगने की आशंका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel