23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाना दिवस पर पांच मामलों का निबटारा

ओखरगाड़ा गांव के अमित चौधरी बनाम शहजाद के बीच के विवाद दोनों के आपसी सहमति से निबटाया गया.

मेराल. मेराल थाना में शुक्रवार की दोपहर थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसमें सुनवाई के लिए अंचलाधिकारी जसवंत नायक एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे. थाना दिवस में भूमि विवाद के कुल छह मामले सामने आये. इसमें पांच मामलों का दोनों पक्षों से आपसी सहमति से निपटारा कराया गया. इसमें ओखरगाड़ा गांव के अमित चौधरी बनाम शहजाद के बीच के विवाद दोनों के आपसी सहमति से निबटाया गया. इसी तरह बनखेता गांव के उर्मिला देवी बनाम रवि कुमार कुशवाहा के बीच रास्ते के विवाद पर सरकारी अमीन से मापी कराने पर दोनो पक्षों में सहमती बनी. अंचला अधिकारी ने एक निश्चित तिथि को अमीन भेजकर मापी कराने की बात कर दोनों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर बनवाया. इसी तरह पिंडरा शांति देवी और उनके भाई के बीच विवाद था, इसमें भाई-बहन दोनों ने आपसी सहमति में नापी कराने तथा फिलवक्त आपस में मेलजोल से रहने की बात कही. इसके अलावा अन्य मामलों पर भी सहमति जतायी गयी.

धुरकी के इकलौता पीएम श्री उवि का पहला सत्र शुरू

धुरकी. प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत सचिवालय स्थित प्रखंड का इकलौता पीएम श्री उच्च विद्यालय का पहला सत्र 2025-26 की शुरूआत गुरुवार को बड़े ही धूमधाम के साथ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार यादव जिप सदस्य सुनीता कुमारी झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान व विधायक प्रतिनिधी लक्षमण यादव विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमलेश सिंह गोड ने सामूहिक रूप से किया. इस अवसर पर पीएम श्री उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथि और विद्यालय के छात्र-छात्राओ और शिक्षकों के साथ पहले सत्र को यादगार बनाने के लिए विद्यालय परिसर मे पौधरोपण भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel