गढ़वा.
गढ़वा थाना क्षेत्र के पिपरा कला स्थित जयश्री नामक होटल से पुलिस ने छापेमारी कर शहर के एक बड़े कारोबारी सहित कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें पांच युवतियां व पांच पुरुष शामिल हैं. इन लोगों को होटल के अलग-अलग कमरों से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है. इस कार्रवाई पूरे शहर में चर्चा का विषय है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वीरेंद्र तिवारी मार्ग पर स्थित जयश्री होटल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं. इसी सूचना के आधार पर सोमवार की दोपहर में पुलिस ने उक्त होटल में छापेमारी की. होटल के अलग-अलग कमरों की तलाशी के दौरान पुलिस ने पांच जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया और तत्काल सभी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया. साथ ही होटल संचालक जय सोनी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह अवैध गतिविधि कब से चल रही थी तथा इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. थाने लाए गये सभी युवक-युवतियों से पूछताछ जारी है और उनके परिजनों को भी थाने बुलाया गया है. पहले भी आये हैं ऐसे मामले : गढ़वा शहर में इससे पहले भी कई बार होटलों और धर्मशालाओं में देह व्यापार के मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद इस तरह की घटना लगातार सामने आ रही है, जिससे स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है तथा जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की बात कह रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है