21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मंत्री ने मेडल विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गढ़वा के पदक विजेता खिलाड़ियों को पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सम्मानित किया.

प्रतिनिधि गढ़वाराज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गढ़वा के पदक विजेता खिलाड़ियों को पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सम्मानित किया. श्री ठाकुर ने कल्याणपुर स्थित आवास पर सभी विजेता खिलाड़ियों को शॉल, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित किये गये खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक विजेता सुप्रिया कुमारी, झूलन कुमारी, रजत पदक विजेता सिविक प्रजापति, समीर कुमार चौबे, कांस्य पदक विजेता शाहीन प्रवीण का नाम शामिल है. ज्ञात हो कि गत दो व तीन जुलाई 2025 को रामगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गढ़वा के उक्त खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य पदक जीता था. मौके पर पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग की जरूरत है. मौके पर जिला किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव सह प्रशिक्षक मनोज संसई, शादाब खान, खिलाड़ियों के परिजन सविता कुमारी, सुनीता प्रजापति, खुशबू कुमारी, सनोज कुमार, खिलाड़ी प्रकृति आनंद देव, कृष्णानंद, सक्षम कुमार, रुचि कुमारी, स्नेहा कुमारी, आरूषी कुमारी, पुण्य प्रसून आदि लोग उपस्थित थे.

सांप काटने से युवक हुआ जख्मी

गढ़वा. मेराल थाना क्षेत्र के बाना गांव निवासी लालमुनी साह का पुत्र सुनील कुमार साह को रविवार की सुबह सांप ने डंस लिया. उसे इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि सुनील कुमार साह अपने मकान के दरवाजे के बाहर लघुशंका कर रहा था, इसी दौरान करैत सांप ने उसके बायां पैर में काट लिया. परिजनों ने उसे आनन फानन में सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel