भवनाथपुर.
भवनाथपुर से केतार, पाचाडुमर तक जानेवाली 17 किलोमीटर लंबी सड़क के मरम्मत कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया गया. पथ निर्माण विभाग से 13.92 करोड़ रु की लागत से होनेवाले इस सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने किया. उन्होंने कहा कि संवेदक ने बिना जानकारी के कार्य शुरू कर दिया था. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सरकारी गाइड लाइन से सड़क निर्माण कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने 15 साल विधायक बनकर जनता को ठगने तथा हिंदू-मुसलमान कर जनता को आपस में लड़ाने का काम किया है. वर्ष 2017 में भानु ने मौर्य कोल ब्लॉक रद्द करवा कर पावर प्लांट की जमीन को खनन क्षेत्र घोषित करवा दिया. विधायक श्री देव ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कई विकास कार्य किये है. उन्होंने भवनाथपुर में एशिया का सबसे बड़ा क्रशर प्लांट लगवाया था. आज उसी क्रशर प्लांट को केंद्र नीलाम कर बेचा जा रहा है. विधायक देव ने कहा कि भवनाथपुर में पावर प्लांट लगेगा और भवनाथपुर से बेरोजगारी दूर होगी. उपस्थित लोग : मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, मुक्तेश्वर पांडेय, प्रदीप सिंह, विनोद कुमार सिंह, सविंद्र दुबे, रामसुंदर दास, गोपाल यादव, मनोज यादव, शमशेर अंसारी, दीपक वर्मा, अजमुद्दीन अंसारी, अशोक रावत, पूर्व मुखिया अब्दुल्ला अंसारी, राजमोहन यादव व राजेश्वर गुप्ता सहित काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है