22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कितासोती में बनने वाली सड़क का शिलान्यास

कितासोती में बनने वाली सड़क का शिलान्यास

गढ़वा. शनिवार को सदर प्रखंड के कितासोती गांव में समारोह आयोजित कर साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया गया. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने भूमि पूजन किया. उक्त सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनेगी, जो परिहारा पंचायत अंतर्गत कितासोती गांव में गेटारी टांड़ तेनवर खेल मैदान तक वाया कितासोती बाजार चौक तक जायेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने कहा कि विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड, पंचायत और गांव में ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. उसी कड़ी में यह सड़क निर्माण का कार्य भी शामिल है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के पिछले पांच साल के कार्यकाल के दौरान सिर्फ ठेकेदारी करने के ख्याल से बेहतर सड़क की भी मरम्मत कराकर राशि की निकासी की गयी है. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी उक्त परंपरा को समाप्त कर जनहित और ग्रामीणों के जनसरोकार से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं. उपस्थित लोग : मौके पर देवब्रत सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश्वर बैठा, श्रम नियोजन विभाग के विधायक प्रतिनिधि अरविंद पटवा, खाद्य आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान, गोपाल सिंह, नवीन यादव, इलायची ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, प्रदीप प्रजापति, लल्लू चौधरी, बाबूलाल सिंह, गिरिवर सिंह, मूंगा सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विकास तिवारी, गोवावल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास तिवारी व युवा नेता अंकित तिवारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel