26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार लड़कियों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

गढ़वा थाना क्षेत्र के हरैया गांव में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार लड़कियों की मौत से मातम पसरा हुआ है.

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के हरैया गांव में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार लड़कियों की मौत से मातम पसरा हुआ है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि गढ़वा शहर से लगभग चार-पांच किमी दूर हरैया गांव में गुरूवार को दीपू सिंह नामक व्यक्ति के घर बेटे के जन्म पर छठी का कार्यक्रम था. इसमें उसके सभी रिश्तेदार पहुंचे हुये थे. छठी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से मात्र 200 मीटर दूर स्थित तालाब में सीमेंट के खाली बोरे को धोने के लिए चार लड़कियां लाडो सिंह, अंकिता सिंह, रेामा सिंह एवं मिट्ठी सिंह तथा एक 10 साल का लड़का आर्यन कुमार गये हुए थे. वहां बोरा धोने के क्रम में उनमें से एक नहाने के लिए तालाब में उतर गयी. इसी दौरान वह डूबने लगी. डूबने से बचाने के लिए बाकी तीन लड़कियां गयी और वे भी डूब गयीं और तालाब के अंदर चली गयी. बाहर से उनका शव भी नहीं दिख रहा था. जबकि तालाब के मेढ़ पर खेल रहे आर्यन कुमार ने घर आकर इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी कि दीदी लोग तालाब में डूब गयी हैं. इसके बाद गांव के 10-12 लोग वहां दौड़े और शव की खोजबीन कर बाहर निकाला.

शव निकालने में करनी पड़ी काफी मशक्कत

इस संबंध में ग्रामीण मनोज सिंह ने बताया कि तालाब में पानी 10-12 फीट तक भरा हुआ है. इस वजह से अंदर से शवों को खोजने और बाहर निकालने में उनलोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सभी शवों को बाहर निकालने के बाद घर लाया गया और वहां से फिर एक ही कार से गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने औपचारिक रूप से सभी को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि गुड़गुड़वा नाला पर तालाबों की एक शृंखला है. इन सभी में सालोंभर पानी भर रहता है. इसका उपयोग सिंचाई के लिए किया जाता है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे विधायक, एसडीओ व अन्य

घटना की जानकारी मिलते ही वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. अस्पताल में मृतक के परिजन भी पहुंचे और उनकी चीख-पुकार मच गयी. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी भी अन्य भाजपा नेता के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. इसके अलावा पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार पांडेय, गढ़वा सीओ सफी आलम आदि ने भी गढ़वा पहुुंचकर घटना की जानकारी ली. जबकि गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने अस्पताल के बाद गांव पहुंचे और तालाब तक जाकर ग्रामीणों से पूरी घटना की विस्तार से जानकारी ली.

सभी मृतिकाएं आपस में थी रिश्तेदार

तालाब में जिनकी डूबने से मौत हुई है, वे सभी आपस में रिश्तेदार थे. इनमें दीपू सिंह जिनके बेटे के जन्म पर छठी का कार्यक्रम था, उनके भाई हरैया गांव निवासी चंदन सिंह की पुत्री लाडो सिंह (10 साल), दीपू सिंह की चचेरी बहन सह जितेंद्र सिंह की पुत्री अंकिता कुमारी (22 साल), दीपू सिंह की साली पांकी के पगार गांव निवासी सह वशिष्ठ सिंह की पुत्री रोमा सिंह (18 साल) तथा दीपू सिंह की भगिनी लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव निवासी अभिषेक सिंह की पुत्री मीठी सिंह (15 साल) का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel