26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोन से सोन नदी के रास्ते होता था शराब का व्यापार

खरौंधी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित सोन नदी में एक ट्रैक्टर से बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त किया गया है. बताया गया कि अवैध शराब बीते तीन-चार वर्षो से प्रत्येक सप्ताह इन दिनों से यूपी के कोन से लेकर बिहार पहुंचाया जाता था.

खरौंधी : खरौंधी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित सोन नदी में एक ट्रैक्टर से बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त किया गया है. बताया गया कि अवैध शराब बीते तीन-चार वर्षो से प्रत्येक सप्ताह इन दिनों से यूपी के कोन से लेकर बिहार पहुंचाया जाता था. परंतु शनिवार को कोन से लेकर बिहार जा रहा ट्रैक्टर पिपरा गांव के सामने सोन नदी में फंस गया. जिससे ट्रैक्टर पानी मे आधा से अधिक धंस गया. इसके बाद पकड़े जाने के भय से अवैध शराब माफिया ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गये. बताया गया कि ट्रैक्टर के आगे व पीछे कैरियर बनाकर अवैध बीयर एवं शराब की ढ़ुलाई की जाती थी. शनिवार की सुबह लगभग दस बजे पिपरा गांव के कुछ लोग स्नान करने नदी में गये हुए थे. उन्होंने देखा कि सोन नदी के बहाव के किनारे एक ट्रैक्टर फंसा हुआ है. उन्होंने इसकी सूचना खरौंधी थाना व प्रभात खबर प्रतिनिधि को दी. सूचना के बाद जब घटनास्थल पर थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी के नेतृत्व में पुलिस पहुंची, तो उसने ट्रैक्टर पर कैरियर में लोड अवैध शराब को पाया. इसके बाद उसे जब्त कर लिया गया. बताया गया कि खरौंधी पुलिस ने 30 पेटी किंगफिसर बीयर जब्त किया है, जबकि ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel