22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दानरो नदी के छठ घाट पर हुआ गंगा आरती का आयोजन

दानरो नदी के छठ घाट पर हुआ गंगा आरती का आयोजन

गढ़वा.

विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम सहिजना दानरो नदी छठ घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में वाराणसी अस्सी घाट तथा रांची से आये पुरोहितों ने अनुष्ठानिक विधि से तथा मनोहरी अंदाज में गंगा आरती की प्रस्तुति कर लोगों को भाव विभोर कर डाला. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम में गंगा आरती, शिव तांडव स्तोत्र व अच्युतम केशवम जैसी कई प्रस्तुति हुई. गढ़वा शहर के लिए यह ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित हुआ. इसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने उपस्थित जनसमूह के साथ एकजुट होकर जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया. दानरो नदी तट पर एसडीओ संजय कुमार ने सभी को इस आशय का संकल्प कराया.

शीघ्र शुरू होगा दानरो महोत्सव कार्यक्रम : इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नदी एवं अन्य जल स्रोतों को संरक्षण के लिए जागरूकता लाना है. गंगा आरती में पहुंचे नागरिकों को दानरो नदी के संरक्षण के लिए जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि स्थानीय संस्थाओं, पर्यावरण प्रेमियों एवं स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की मदद से जल्द ही दानरो महोत्सव के नाम से एक वृहत जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जायेगा.

निगरानी दल का गठन व जागरूकता कार्यक्रम होंगे : महोत्सव के तहत दानरो नदी के उद्गम से लेकर इसके आखिरी प्रवाह तक रास्ते में पड़ने वाले सभी गांवों में नदी संरक्षण को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे. महोत्सव की इस श्रृंखला में नदी की स्वच्छता, नदी तट पर पौधारोपण, अतिक्रमण तथा अवैध बालू उठाव को लेकर भी ग्राम स्तर पर निगरानी दल गठित किये जायेंगे. उन्होंने गढ़वा के लोगों से अपील की कि यह शहर और जिला उनका है. यहां के प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित और सुरक्षित रखना सभी नागरिकों का नैतिक दायित्व है.

बनारस और रांची से आये थे पुरोहित और कलाकार : संजय कुमार ने बताया कि इस पर्यावरणीय-सांस्कृतिक आयोजन में वाराणसी तथा रांची से आये पुरोहित और कलाकारों ने भाग लिया. वाराणसी अस्सी घाट से रोहित दीक्षित, ऋषि शुक्ला, अमन दुबे, गौरव दीक्षित, भोला मिश्रा व धीरज मिश्रा ने भाग लिया. जबकि रांची के सुप्रसिद्ध कलाकार पीयूष पाठक की अगुवाई में विजय पाठक, कमल मिश्रा व राजन पांडेय ने भाग लिया. इन सभी पुरोहित व कलाकारों ने गढ़वा के श्रद्धालुओं की इस बात के लिए प्रशंसा की कि इस आयोजन को सभी ने शुरू से अंत तक पूरे मनोयोग व शांतिपूर्वक देखा-सुना.कई संस्थानों की रही सहभागिता : उक्त कार्यक्रम में छठ सेवा समिति सहिजना, आरपी नर्सिंग कॉलेज, गायत्री परिवार, पर्यावरण परिवार, गढ़वा मानस मंडली, बीएसकेडी पब्लिक स्कूल तथा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की सक्रिय सहभागिता रही.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी जितेंद्र सिंहा की अगुवाई में छठ सेवा समिति के संजीत सिंहा, अजीत सिंहा, सत्यनारायण सिंहा, शशिकांत दुबे, मनोज पाठक, राजू चंद्रवंशी, सौरभ सिंहा बिट्टू, आनंद सिंहा, आलोक, नीरज, नवनीत शुक्ला, सत्येंद्र पाल, चुन्नू तिवारी, मिथुन चंद्रवंशी, विकास दुबे, समाजसेवी डॉ पतंजलि केसरी, बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सोनी, गायत्री परिवार से विनोद पाठक, शोभा पाठक, अनीता देवी, ममता तिवारी, सुनंदा दुबे, मीना कमलापुरी, पर्यावरण परिवार से नितिन तिवारी, मनोज पाठक, मनोज द्विवेदी, अलख द्विवेदी, मानस मंडली से द्वारिका पांडेय, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय सिंह, पूर्व पार्षद रश्मि सिंहा, नीरज श्रीधर, दयाराम पांडेय, सुशीला पांडेय, नीरजा पांडेय, आर्यन पांडेय व अनन्या पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel