गढ़वा.
जेसीए के बैनर तले हजारीबाग में आयोजित अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में गढ़वा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जामताड़ा को 10 विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया. हजारीबाग में खेले गये इस मुकाबले में जामताड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इधर गढ़वा की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम मात्र 22.4 ओवर में 63 रन पर सिमट गयी. गढ़वा के लिए निशांत कुमार चौबे ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7.4 ओवर में 18 रन देकर 8 विकेट झटके. जबकि अर्पित कुमार गिरी ने 9 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिये. जामताड़ा की ओर से आर्यन ने सबसे अधिक 32 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए गढ़वा की टीम ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 67 रन बना लिये और मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. बल्लेबाजी में अर्पित कुमार गिरी ने 28 रन और हर्षित कुमार गिरी ने 17 रनों का योगदान दिया. निशांत बने मैन ऑफ द मैच : मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए निशांत कुमार चौबे को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया. गढ़वा की इस जीत से टीम में उत्साह का माहौल है और अगले मैचों के लिए खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है