गढ़वा.
मंडल डैम परियोजना को लेकर झामुमो ने सवाल उठाया है. इसे लेकर बुधवार को पलामू सांसद केंद्रीय मंत्री से मिले हैं, उसके बाद पार्टी की ओर से झामुमो मीडिया पैनलिस्ट सह केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे ने सांसद विष्णु दयाल राम पर राजनीतिक हमला बोला है. कहा है कि सांसद जनहित के बजाय ग़लत दिशा में प्रयासरत हैं. मंडल डैम से गढ़वा पलामू को जितना लाभ नहीं है, उससे कहीं ज़्यादा नुक़सान होगा. यह सिर्फ़ एक ‘काग़ज़ी विकास’ की कहानी है, जिसकी असली कीमत पलामू के ग्रामीणों, किसानों और वन्य जीवों को चुकाना पड़ेगा.धीरज दुबे ने कहा कि मंडल डैम का अधिकांश पानी बिहार को भेजे जाने की योजना है, जबकि परियोजना स्थल झारखंड के गढ़वा और पलामू ज़िलों में है. ऐसे में सवाल उठता है कि यहां के लोगों को क्या मिलेगा. क्या हम पलामू प्रमंडल के लोग सिर्फ़ विस्थापन और पर्यावरणीय क्षति झेलने के लिए हैं.इसका जवाब भी भाजपा और उनके सांसद को देना चाहिए.अलग-अलग मामलों में पांच गिरफ्तार
धुरकी. बुधवार को धुरकी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि रक्सी गांव की एक महिला ने यौन शोषण की शिकायत की थी. इस मामले के नामजद आरोपी तबरेज अंसारी को गिरफ्तार किया गया हैं.वहीं दूसरे मामले में भूमि विवाद में मिरचइया गांव के कुलदीप राम, देवकी राम, नंदू राम व सचितानंद राम को गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है