गढ़वा.
गोड्डा में आयोजित प्रथम झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गढ़वा के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड, दो रजत एवं तीन कांस्य पदक सहित कुल आठ मेडल जीत कर जिले का नाम रौशन किया है. अंजली कुमारी ने कुल तीन पदक जीते जिसमें अंडर-17 बालिका वर्ग में गोल्ड, अंडर-19 बालिका वर्ग में गोल्ड तथा महिला वर्ग टीम में रजत, अंडर-19 वर्ग के सभी तीन पदक गढ़वा के खिलाड़ियों ने जीते और इस तरह अंडर-19 वर्ग के चैंपियन बने. अंडर-19 वर्ग में नीतीश कुमार मेहता ने बालक वर्ग में गोल्ड, अनिल कुमार मेहता ने रजत, अनिमेष कुमार पांडेय ने कांस्य पदक जीता, हर्षित कुमार पांडेय और मयंक राज ने अंडर 15 बालक में कांस्य पदक जीता. खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन, टीम के अनुशासित एवं बेहतर नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के लिए टीम के कोच कमलेश कुमार दुबे एवं मैनेजर संजय कुमार सिंह सहित टीम मे शामिल सभी खिलाड़ियों को गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है. बधाई देने वाले : बधाई देने वालों में संघ के संरक्षक अलखनाथ पांडेय, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, सचिव आनंद सिन्हा,उपाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे, धनंजय कुमार सिंह ,नंद कुमार गुप्ता,सुशील केशरी,संजय सोनी, संतोष,अमित सिंह सिस्टर रोशना,अशोक विश्वकर्मा चंद्रभूषण सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी , सदस्य अमोद कुमार पांडेय, अजय ठाकुर, पंकज कुमार सोनी , नवनीत शुक्ला, मनोज पाठक, शांति देवी, ओम प्रकाश गुप्ता, रामा शंकर सिंह, सुशील तिवारी, अभिभावक सच्चिदानंद धर दुबे, अमित कुमार, मौलेश कुमार तरुण एवं शिल्पी दूबे शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है