28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री शक्तिपीठ का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू

गायत्री शक्तिपीठ का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू

श्री बंशीधर नगर.

गायत्री शक्तिपीठ श्री बंशीधर नगर को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शनिवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. विदित हो कि शहर के जंगीपुर स्थित पेट्रोल पंप के निकट स्थित गायत्री शक्तिपीठ में 26-27 अप्रैल को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा शक्तिपीठ का सातवां वार्षिकोत्सव सह शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया. इसकी शुरूआत शनिवार की सुबह कलश यात्रा के साथ की गयी. कलश यात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ. गाजे-बाजे और युग संगीत के साथ निकाली गयी यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर की परिक्रमा करती हुई स्टेशन रोड व जंगीपुर होते हुए पुनः शक्तिपीठ पहुंची. यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में गायत्री माता की जय, शिव परिवार की जय, हर-हर महादेव, जय भोलेनाथ…जैसे नारे लगाये जा रहे थे. इससे श्री बंशीधर नगर का पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया. स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में व्यवसायी जितेंद्र कुमार कमलापुरी एवं उनकी धर्मपत्नी कंचन कुमारी ने पूजन किया. इसके बाद मंदिर परिसर में दिनभर भजन-कीर्तन, महाआरती और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ. इस दौरान ललसू राम एवं उपेंद्र कुमार ने भजन प्रस्तुत किया. बांसुरी वादक सुजीत कुमार और कीबोर्ड प्लेयर बिपिन कुमार ने भजन में संगत किया. कार्यक्रम के समापन पर महाप्रसाद वितरण किया गया.

शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा आज : इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक अजीत चौबे ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को प्रातः शिव परिवार की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन यज्ञ होगा. वहीं शाम में दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसमें सभी श्रद्धालु युग निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का सामूहिक संकल्प लेंगे. कार्यक्रम का समापन महाभंडारा के साथ किया जायेगा.

यात्रा में शामिल लोग : कलश यात्रा में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष लता देवी, डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, जोखू प्रसाद, अनिल लाल अग्रवाल, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, ज्योतिम अखौरी प्रसाद, रामप्रसाद कमलापुरी, सुजीत अग्रवाल, युवा समन्वयक शुभम जायसवाल, नवीन मेहता, जोखू गुप्ता, राजेश जायसवाल, रवि अग्रवाल, मीना देवी, अनीता देवी, सृष्टि कुमारी, रिमझिम अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल व मानसी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel