24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वयंसेवक का चयन पंचायत सहायक के रूप में करा दें

स्वयंसेवक का चयन पंचायत सहायक के रूप में करा दें

रमकंडा.

जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रवेश कुमार कुशवाहा की ओर से रमकंडा बीडीओ को भेजे गये एक पत्र के बाद सवाल उठने लगा है. पत्र के माध्यम से जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बीडीओ को रमकंडा की उदयपुर पंचायत में ग्राम सभा कराकर पंचायत सहायक के रूप में स्वयंसेवक मनीता कुमारी का चयन कराने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही ग्राम सभा पंजी की छायाप्रति व सूची एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इधर लोगों का कहना है कि यदि इस तरह से चयन की बाध्यता ग्राम सभा को है, तो फिर ग्राम सभा का कोई औचित्य नहीं है. दिलचस्प है की जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने स्वयंसेवक मनीता कुमारी का चयन पंचायत सहायक के रूप में किये जाने को लेकर ग्राम सभा कराने का निर्देश न देकर सीधे तौर पर बीडीओ को ग्राम सभा में मनीता कुमारी का पंचायत सहायक के रूप में चयन कराने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि स्वयंसेवकों का पंचायत सहायक के रूप में चयन करने का निर्देश पूर्व में ही मिला था. इसके आलोक में उदयपुर पंचायत में ग्राम सभा ने पंचायत में कार्यरत स्वयंसेवक संतोष पासवान, जयराम यादव व सोहराई यादव को पंचायत सहायक के रूप में पहले ही चयन कर लिया है.

मनीता कुमारी के चयन से किया है इनकार : दरअसल ग्राम सभा ने स्वयंसेवक मनीता कुमारी का पंचायत सहायक के रूप में चयन करने से इनकार कर दिया है. ग्राम सभा का कहना है की आज तक मनीता कुमारी ने उदयपुर पंचायत में कभी भी स्वयंसेवक के रूप में काम नहीं किया. यहां सिर्फ तीन स्वयंसेवक ही काम करते है. इसी के आधार पर पिछले दिनों ग्राम सभा ने मनीता कुमारी का चयन करने से इंकार कर दिया था.

बीडीओ ने ग्राम सभा की तिथि निर्धारत कर दी : इधर आदेश पत्र के बाद बीडीओ संजय कोंगाड़ी ने स्वयंसेवक मनीता कुमारी का पंचायत सहायक के रूप में मनीता का चयन कराने के लिए ग्राम सभा की तिथि निर्धारित कर दी. उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षक अरुण कुमार यादव को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त करते हुए 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है. इस संबंध में पूछे जाने पर डीपीआरओ प्रवेश कुमार कुशवाहा ने कहा की तिथि का निर्धारण त्रुटिवश हुआ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel