21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण संरक्षण को लेकर जायंट्स सहेली ने किया पौधरोपण

जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली ने रविवार को जीएन इंटरनेशनल स्कूल नाहर रोड गढ़वा में पौधरोपण किया.

गढ़वा. जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली ने रविवार को जीएन इंटरनेशनल स्कूल नाहर रोड गढ़वा में पौधरोपण किया. इस अवसर पर जायंट्स सहेली की फाउंडर अध्यक्ष रश्मि कमलापुरी, पूर्व अध्यक्ष माला केशरी, गायत्री गुप्ता, लता गुप्ता, अनसुईया केशरी, रितु जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थीं. कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन सहेली के उपाध्यक्ष वंदना सोनी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया व- पेड़-पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के माध्यम से वक्ताओं ने आम नागरिकों से अपील किया कि सभी लोग इस बरसात के मौसम में एक दो पौधा अवश्य लगायें. गढ़वा व आसपास ड्राइ जोन में आता है. यहां वर्षापात काफी कम होती है दिन ब दिन पानी का स्तर काफी नीचे चला जा रहा है. नदी तालाब में असमय पानी सुख जाता है. हाल यह होता है कि मनुष्य से भी बदतर स्थिति पशु पक्षियों की होती है. पानी के अभाव में सबका जीवन दुश्वार हो जाता है. इसका एक ही उपाय है वन क्षेत्र को बढ़ाया जाये. इस अवसर पर सहेली की अध्यक्ष सुनीता केशरी, निवर्तमान अध्यक्ष रंजना जायसवाल , चांदनी केशरी, वर्षा अग्रवाल, मंजू गुप्ता , गुड़िया केशरी,जायंट्स वेलफेयर फेडरेशन 8 के पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी एवं एमपी केशरी पूर्व फेडरेशन पदाधिकारी डॉ आशीष गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel