गढ़वा.
गढ़वा शहर के पिपरा कला मुहल्ला स्थित जयश्री पैलेस होटल में अनैतिक देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ होना शहर मेंं चर्चा का विषय बना हुआ है. यह होटल पिपरा कला में रिहायशी इलाके में अवस्थित है. यहां देह व्यापार होने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों होटल संचालक शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी जय सोनी, होटल प्रबंधक अक्षयवर सिंह कुशवाहा और कर्मचारी अरविंद मेहता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार देह व्यापार के धंधे में गांव की गरीब व भोली-भाली लड़कियां शामिल हैं, जिनको लालच देकर होटल में अनैतिक कार्य के लिए बुलाया जाता था. लंबे समय से चल रहा था धंधा : थाना प्रभारीगढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्र से जानकारी मिली थी कि जयश्री पैलेस होटल में लंबे समय से देह व्यापार का संचालन हो रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम ने सोमवार की दोपहर होटल में छापामारी की. इस दौरान पांच युवक व पांच युवतियों सहित होटल संचालक को हिरासत में लिया गया.अरविंद कुमार कुशवाहा करता था दलाली : पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि होटल की आड़ में अनैतिक देह व्यापार चलाया जा रहा था. पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. इसके आधार पर पुलिस ने होटल संचालक जय सोनी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. उन्होंने बताया कि अरविंद कुमार कुशवाहा पर आरोप है कि वह दलाली का काम करता था. वह गांव की युवतियों को पैसों का लालच देकर होटल लाता था और ग्राहकों से सौदे करवाता था.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की हो रही है जांच : पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है. साथ ही हिरासत में लिये गये अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. उनके मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जांच की जा रही है, ताकि इस अनैतिक नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके. पुलिस ने संकेत दिये हैं कि जल्द ही इस कड़ी से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है