24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर गड्ढे, गिट्टी व पत्थर भी निकल रहे

सड़क पर गड्ढे, गिट्टी व पत्थर भी निकल रहे

धुरकी.

प्रखंड से करीब आठ किलोमीटर दूर सुदरवर्ती गांव है करवा पहाड़. यहां 600 घरों में करीब लोग रहते हैं. पर आज भी यहां के लोगों को गांव में अच्छी सड़क नहीं होने का मलाल है. इस गांव के लोग आज भी धुरकी प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए मशक्कत करते हैं. दरअसल धुरकी मुख्यपथ से गांव जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. 10 साल पूर्व इस कच्ची सड़क के निर्माण प्रखंड स्तर से हुई थी. तब से आज तक इस सड़क का कालीकरण नहीं होने से सड़क में काफी गिट्टी-पत्थर निकल चुके हैं. इस जर्जर सड़क पर वाहनों को चलने में दिक्कत हो रही है. ग्रामीण सुरेश चौधरी, विमलेश चौधरी, तेजू कोरवा, नसीम अंसारी व आबिद अंसारी ने बताया कि इस सड़क के विषय में कई बार जन प्रतिनिधियों को लिखित आवेदन दिया गया, पर यह सड़क अब तक नहीं बनी. इससे उन्हें खासकर बरसात के दिनों में धुरकी मुख्य पथ से गांव आने में काफी परेशानी होती है. सड़क में जहां-तहां गड्ढे होने और गिट्टी पत्थर निकल जाने से बाइक चलना भी मुश्किल हो जाती है. सड़क की बदतर स्थिति के कारण इसपर किराये का ऑटो या कोई अन्य वाहन नहीं चलते हैं. इसलिए जिनके पास बाइक है वही अपनी कुद की सवारी से प्रखंड मुख्यालय धुरकी आया-जाया करता है. लोगों ने बताया कि यदि रात में कोई बीमार हो जाये, किसी महिला को प्रसव पीड़ा हो या कोई अन्य जरूरत, तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel