22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु पूर्णिमा केवल एक पर्व नहीं, यह कृतज्ञता का प्रतीक है : एमपी केसरी

स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

प्रतिनिधि गढ़वा स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सबसे पहले स्कूल के निदेशक मदन प्रसाद केशरी उपप्राचार्य बसन्त ठाकुर ने महर्षि वेदव्यास के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया. निदेशक एमपी केसरी ने कहा कि आज संयोग है कि गुरुवार को गुरु पूर्णिमा है. यह दिन हमें याद दिलाता है की जीवन में सफलता केवल पुस्तकों की ज्ञान से नहीं बल्कि एक सच्चे गुरु के मार्गदर्शन से ही मिलती है. गुरु पूर्णिमा ज्ञान, श्रद्धा और समर्पण का पर्व है जो आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु के प्रति श्रद्धा, समर्पण और कृतज्ञता का व्यक्त करने का एक पावन अवसर होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक वीरेंद्र साह, जूनियर विंग के इंचार्ज खुर्शीद आलम, रूटिन इंचार्ज संतोष प्रसाद,कृष्णा कुमार, मुकेश भारती, नीरा शर्मा, विकास कुमार, सरिता दुबे, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी, शिवानी कुमारी, रागिनी कुमारी, दिनेश कुमार, ऋषभ कुमार, पूजा प्रकाश आदि की भूमिका सराहनीय रही. आरके पब्लिक स्कूल में मनाया गया गुरू पूर्णिमा उत्सव श्रीबंशीधर नगर. आरके पब्लिक स्कूल अधौरा श्रीबंशीधर नगर में गुरु पूर्णिमा का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. समारोह में यूकेजी से कक्षा 10 तक के मेधावी छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. इस मौके पर बताया गया कि गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व है. यह वेद व्यासजी की जयंती और गुरु-शिष्य परंपरा को समर्पित होता है. इस दिन छात्र अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन व डिजिटल प्रस्तुतियां आयोजित की गयी. भविष्य में विद्यालय इस उत्सव को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की योजना बना रहा है, इसमें अधिक छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. समापन पर प्राचार्य ने शिक्षकों के अमूल्य योगदान की सराहना की और छात्रों को शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिये प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel