22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली प्रेेम व सद्भावना बांटने का पर्व है : मिथिलेश

होली प्रेेम व सद्भावना बांटने का पर्व है : मिथिलेश

गढ़वा. केसरवानी वैश्य सभा गढ़वा की ओर से होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन रविवार को तारा मंडपम चौधराना बाजार में किया गया. समारोह में महिला-पुरुषों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. समारोह का शुभारंभ पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया. इसके बाद उपस्थित समाज के लोगों ने महर्षि कश्यप मुनि के चित्र पर सामूहिक रूप से पुष्प अर्पित किया. मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने कहा कि होली सिर्फ मनाने का नहीं, बल्कि एक-दूसरे से प्रेम और सद्भावना बांटने का पर्व है. विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इस भव्य आयोजन में शामिल होकर उन्हें आनंद की अनुभूति हो रही है. समारोह में स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत किये गये. उपस्थित लोग : इस अवसर पर केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष संतोष केसरी, नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष पिंकी केसरी, पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, वार्ड पार्षद मीरा कुमारी, तरुण सभा के अध्यक्ष शुभम कुमार, केसवानी समाज के महामंत्री राजेश केसरी उर्फ मंटू, रवि केसरी, रविंद्र केसरी, मनोज केसरी, विवेक केसरी, मीना देवी, जूली केसरी, सीमा केसरी, सोनू केसरी, नानू केसरी, हरिद्वार प्रसाद केसरी, दशरथ प्रसाद केसरी, गुरुदत्त केसरी, गणेश केसरी, जयंत केसरी, सुरेंद्र केशरी व बूटन बाबू सरार्फ सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel