26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होम्योपैथी ने स्वास्थ्य सेवा में अपनी क्षमता दिखायी है : कुलाधिपति

होम्योपैथी ने स्वास्थ्य सेवा में अपनी क्षमता दिखायी है : कुलाधिपति

गढ़वा.

देवकी महावीर होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं रिसर्च अस्पताल फराठिया में विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर होम्योपैथी पर वैज्ञानिक सेमिनार का आयोजन मुंबई से आय डॉ आलोक व डॉ श्री कृष्णा डाफले के सहयोग से किया गया. इसमें होम्योपैथी के जनक डॉ हैनीमैन के 270 वें जन्मदिन पर होम्योपैथी में उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. सेमिनार का विषय -एक्सप्लोरिंग द डेप्थ ऑफ माइंड -बॉडी एंड सोल कनेक्शन था. इस सेमिनार का उद्देश्य होम्योपैथी में नवीनतम प्रगति और अनुसंधान को भी समझना था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय गढ़वा के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने होम्योपैथी को मुख्यधारा की स्वास्थ्य सेवाओं में एकीकृत करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा की होम्योपैथी ने पुरानी बीमारियों के इलाज में और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में अपनी क्षमता दिखायी है.

उपस्थित लोग : मौके पर विशेष अतिथि कुलपति प्रो एमके सिंह, रजिस्ट्रार प्रो अजय भूषण प्रसाद, एग्जामिनेशन कंट्रोलर ललन सिंह, आल प्रिंसिपल ऑफ कांस्टीट्यूएंट कॉलेज ऑफ बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी, अर्डेन्ट होम्यो फोरम की तरफ से आये हुए डॉ भावेश गंगानी, डॉ निशांत कुमार मोदी, कॉलेज के शिक्षकगण, पीजीटी एम.डी.(होम्यो), इंटर्न्स तथा विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel