22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों से किये हर वायदे को पूरा करूंगा : विधायक

आज केतमा गांव के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है कि यहां के लोगों के बीच चुनाव से पूर्व जो वादा किया था, पूरा करने आया हूं

धुरकी. आज केतमा गांव के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है कि यहां के लोगों के बीच चुनाव से पूर्व जो वादा किया था, पूरा करने आया हूं.उक्त बातें क्षेत्र के विधायक अंनत प्रताप देव ने बुधवार को केतमा गांव में देवी मंदिर में माथा टेकते के बाद कही. उन्होंने कहा कि इस मंदिर का विकास के लिए पहल शुरू हो गयी है. सड़क और चहारदीवारी का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है.यहां के लोगों का जो भी मांग था उसे भी पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को वन पट्टा दिया जायेगा. और जो भी समस्या है निश्चित रूप से सभी का समाधान किया जायेगा. सड़क और बिजली से जो गांव एवं टोला वंचित रह गया है. चिह्नित कर वहां विकास पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम उस पिता के पुत्र हैं कि हमारे दामन में दाग नहीं लगे हैं. ताहिर अंसारी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक विकास के लिए हमेशा आगे हाथ बढ़ाते हैं. इन्होंने चुनाव में जो भी वादा किया एक पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.कार्यक्रम को कांग्रेसी नेता मोबिन अंसारी, झामुमो नेता इसराइल खान विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव,जिप सदस्य सुनिता कुमारी,स्थानीय मुखिया हरी लाल सिंह, रघुनाथ सिंह, पंचायत समिति सदस्य कृष्ण कुमार सिंह धीरेंद्र यादव, शैलेश यादव, ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel