22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तकनीकी शिक्षा में मदद करेगा आइसीटी लैब : डॉ दिनेश सिंह

आरकेवीएस महाविद्यालय में मंगलवार को संस्थान का 11वां स्थापना दिवस, वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ.

प्रतिनिधि गढ़वा आरकेवीएस महाविद्यालय में मंगलवार को संस्थान का 11वां स्थापना दिवस, वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ. कार्यक्रम में शिक्षा, तकनीक और संस्कृति का संगम देखने को मिला.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. मुख्य अतिथि के रूप में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) दिनेश कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार शामिल हुए. मंच पर संस्थान के अध्यक्ष इं. अलखनाथ पांडेय, पूर्व प्राचार्य एसकेएल दास एवं वर्तमान प्राचार्य डॉ. चंद्रदीप पांडेय की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की. समारोह में प्रशिक्षु छात्रों द्वारा कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया. इसके उपरांत छात्रों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, विज्ञान एवं पाक विज्ञान से जुड़ी प्रदर्शनी लगायी, जिसमें रचनात्मकता व तकनीकी दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला. मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत कुलपति डॉ. सिंह एवं अध्यक्ष श्री पांडेय ने अत्याधुनिक आइसीटी लैब का उद्घाटन किया. यह लैब छात्रों को तकनीकी शिक्षा से लैस करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है. साथ ही, अतिथियों ने पाक कला प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार व्यंजनों का स्वाद लेकर उनकी प्रतिभा की सराहना की. सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गायन एवं नाटक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कुलपति ने अपने संबोधन में महाविद्यालय की शिक्षण पद्धति की सराहना करते हुए विद्यार्थियों की कक्षा उपस्थिति 80 से 90 प्रतिशत तक सुनिश्चित करने पर बल दिया. साथ ही उन्होंने भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों को और अधिक व्यापक स्वरूप में आयोजित करने की आवश्यकता जतायी.विशिष्ट अतिथि एसडीएम संजय कुमार ने गढ़वा में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और इसे जिले के शैक्षणिक विकास के लिए मील का पत्थर बताया. कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डॉ. चंद्रदीप पांडेय ने सभी पूर्व छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel