23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें

माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें

गढ़वा. शुक्रवार को अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र की विधि व्यवस्था से जुड़े विषयों को लेकर अनुमंडल स्तरीय बैठक हुई. इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, प्रशिक्षु डीएसपी, दोनों नगर निकायों के प्रशासक, फूड सेफ्टी ऑफिसर, सभी पुलिस निरीक्षक व सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. सदर एसडीएम के कार्यालय कक्ष में हुई इस बैठक में ईद, रामनवमी, सरहुल और चैती छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था के मुद्दे पर थाना-वार चर्चा और समीक्षा हुई. एसडीओ ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे शांति भंग करने वाले संभावित लोगों को चिह्नित कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-126 के तहत अनुशंसा कर दें. साथ ही एसडीएम कोर्ट से निर्गत सभी नोटिस का तामिला ससमय करवा दें. उन्होंने कहा कि यदि किसी थाना प्रभारी या किसी अन्य पदाधिकारी को कहीं से कोई पुष्ट सूचना मिलती है कि अमुक व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह कहीं पर शांति भंग करने की फिराक में है, तो अविलंब सूचित करें ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके. रैश ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग और ड्रंक ड्राइविंग पर रहें सख्त : एसडीओ तथा एसडीपीओ ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों से कहा कि वे बाइकर्स गैंग पर विशेष नजर रखें. ये लोग अवांछित स्थिति पैदा कर त्योहार के रंग में भंग कर देते हैं. नशा का सेवन कर वाहन चलाने वालों, गलत तरीके से वाहन चलाने वालों तथा दो से अधिक सवार वाले दो पहिया वाहनों पर कड़ी नजर रखें. सभी डीजे संचालकों के साथ कर लें बैठक : बैठक में मौजूद सभी अंचल अधिकारियों, पुलिस निरीक्षकों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत डीजे संचालकों की बैठक बुला कर उन्हें डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध संबंधी न्यायिक निर्णय से भली भांति अवगत करा दें, जो डीजे संचालक बैठक में नहीं आते हैं, उन्हें लिखित नोटिस के माध्यम से अवगत करायें. आदेश का उल्लंघन करने पर नियम संगत त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता होगी. अवैध मांस-मछली की दुकानें हटाएं : दोनों नगर निकायों, सभी अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों से कहा गया कि वे अपने क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से संचालित मांस, मुर्गा व मछली की दुकानों को हटाने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलायें. विशेषकर यदि ये दुकानें जुलूस या पूजा के मार्गों पर अवस्थित हों, तो अविलंब हटवायें. इस कार्य में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी भी आवश्यक सहयोग करेंगे. साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था रखेंगे दुरुस्त : शहरी क्षेत्र में प्रमुख सड़कों विशेषकर जुलूस मार्गों को पूरी तरह साफ-सुथरा रखना नगर निकायों का प्रमुख दायित्व होगा. जुलूस मार्गो से धूल हटवा कर जल छिड़काव कराने का कार्य भी नगर निकाय करेंगे. कहा गया कि कोशिश करें कि त्योहार के दौरान कोई भी स्ट्रीट लाइट खराब न रहे. सोशल मीडिया पर रखें विशेष नजर : एसडीओ तथा एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखेंगे. विशेष कर पहले से चिह्नित विवादित सोशल मीडिया यूजर्स की हर गतिविधि पर नजर रखें. निर्देश दिया गया कि वैसे यूट्यूब चैनल जिन पर पहले विवादित सामग्री प्रदर्शित हुई हो, उन पर भी निरोधात्मक कार्रवाई करें. वहीं अक्सर विवादित सामग्री पोस्ट करने वाले व्हाट्सएप समूह, फेसबुक पेज व फेसबुक ग्रुप के एडमिन के विरुद्ध भी संबंधित थाना प्रभारी निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करें, ताकि उनके विरुद्ध नोटिस या गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया जा सके. बैठक में मौजूद लोग : बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, सीओ गढ़वा शफी आलम, सीओ मेराल यशवंत नायक, सीओ डंडई देवलाल करमाली, सीओ डंडा नरेंद्र कुमार सिंह, सीओ बरडीहा एवं कांडी राकेश सहाय, सीओ मझिआंव प्रमोद कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, गढ़वा नगर परिषद प्रशासक सुशील कुमार, मझिआंव नगर पंचायत प्रशासक शैलेश कुमार, फूड सेफ्टी अफसर अंजना मिंज, पुलिस निरीक्षक मझिआंव सुनील कुमार तिवारी, पुलिस निरीक्षक गढ़वा जितेंद्र कुमार आजाद, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गढ़वा बृज कुमार, थाना प्रभारी मेराल विष्णुकांत, थाना प्रभारी डंडा अमित प्रशांत, थाना प्रभारी डंडई अवधेश कुमार यादव, थाना प्रभारी बरडीहा ऋषिकेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी कांडी अविनाश राज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel