भंडरिया.
उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को भंडरिया प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एकलव्य विद्यालय व प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भंडरिया का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुराने एवं जर्जर भवन तोड़कर उस जगह की अच्छी तरह से साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों से आनेवाले ग्रामीणों के लिये पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था तथा उनके कार्यों को दी गयी समय सीमा के अंदर पूरा करने को भी कहा.उपायुक्त ने कहा कि अगर जनता की शिकायतें निर्धारित समय के अंदर दूर नहीं होती है और इसकी सूचना मुख्यालय में प्राप्त होगी, तो संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने एसडीओ रंका एवं बीडीओ को निर्देश दिया कि जो भी पुराने वाहन उपयोग में नहीं है वैसे वाहनों को नीलामी कर जल्द से जल्द हटा दें. उपायुक्त ने सभी कर्मियों को दायित्वों के प्रति सजग एवं संवेदनशील रहने को कहा. यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यह निरीक्षण सुनिश्चित करता है कि जन सुविधाओं की उपलब्धता, पारदर्शिता और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो.उपस्थित लोग : मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रूद्र प्रताप, प्रखंड विकास पदाधिकारी भंडरिया अमित कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है