कांडी. बीडीओ राकेश कुमार सहाय ने प्रखंड कार्यालय में मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं बीपीओ के साथ प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. सभी मुखिया को निर्देश दिया गया कि आम बागवानी के लाभुकों का जल्द से जल्द चयन कर इसका प्रस्ताव उपलब्ध करायें. इस क्रम में वे सभी वार्ड सदस्यों के साथ एक मीटिंग करें और बिरसा हरित आम बागवानी योजना के महत्व के बारे में उन्हें जानकारी दें. आम बागवानी लेने क्रम में यह निर्देश दिया गया कि यदि नीलगाय से लाभुक अपने आम बागवानी की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं, तो प्रस्ताव न दें. आवास नहीं बनाने वालों पर मुकदमा करें : वहीं अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास में वैसे लाभुकों को चिह्नित करने की जरूरत बतायी गयी, जो आवास का पैसा लेकर भी आवास बनाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इनके विरुद्ध सरकारी राशि का गबन करने का मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया गया. राशन कार्डधारी जिनका ई-केवाइसी अभी बाकी रह गया है वैसे लाभुकों को कल तक हर हाल में ई-केवाइसी कर लेने का निर्देश दिया गया. विकास कार्य में रुचि नहीं, तो मुखिया पर कार्रवाई बीडीओ ने मुखिया लोगों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि वे विकास कार्यों में अपने पंचायत में दिलचस्पी लें अन्यथा अपने विरुद्ध कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्हें पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के साथ प्रतिदिन पंचायत भवन में बैठक कर लोगों की समस्या सुनने की आदत डालने की सलाह दी गयी. सभी मुखिया को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि यदि उनके पंचायत के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से नहीं खुलते, या समय पर नहीं खुलते हैं, तो वे इसका नियमित रूप से निरीक्षण करें और लापरवाह शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है