23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी भाईचारा व सौहार्द का संदेश देती है इफ्तार पार्टी : मिथिलेश

आपसी भाईचारा व सौहार्द का संदेश देती है इफ्तार पार्टी : मिथिलेश

गढ़वा. गढ़वा शहर के कल्याणपुर स्थित पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर रोजेदारों के साथ मिलकर उन्होंने रोज़ा खोला और अमन-चैन की दुआ मांगी. मौके पर उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मो यासीन अंसारी सहित काफी संख्या में रोजेदारों ने इफ्तार में शिरकत की. इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि रमजान सिर्फ इबादत का महीना नहीं है. ह मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का भी पैगाम देता है. उन्होंने इस मुबारक मौके पर सबके लिए सुख-शांति व समृद्धि की दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी आपसी भाईचारा, एकता एवं सौहार्द का संदेश देती है. हम सभी धर्मां के लोग आपस में मिलजुल कर एक दूसरे का पर्व-त्योहार मनाते हैं. यहां ईद, रामनवमी, होली व दशहरा जैसे त्योहार सभी जाति व धर्म के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं. उपस्थित लोग : मौके पर उपरोक्त के अलावे एसडीपीओ नीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीवी मंडल, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सीओ शफी आलम, जिप अध्यक्ष शांति देवी, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, तनवीर आलम, मनोज ठाकुर, फरीद खान, परेश तिवारी, चंदन जायसवाल, जवाहर पासवान, युवा समाजसेवी राकेश पाल, डॉ यासीन अंसारी, वनांचल डेंटल कॉलेज के निदेशक दिनेश सिंह, अनिता दत्त, डॉ अरशद, डॉ असजद, नवीन तिवारी, मेदनी खान, रेखा चौबे, अंजली गुप्ता, वंदना जायसवाल, ताहिर अंसारी, तबीब आलम, अतहर अली, सलीम जाफर, शरीफ अंसारी व दिलीप गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel