गढ़वा. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य मुरारी यादव ने कहा है कि रंका और रमकंडा प्रखंड में व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से खनन एवं पत्थर क्रॉसिंग का कार्य प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है. इससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है. श्री यादव ने कहा कि खनन माफिया और जिला प्रशासन की मिलीभगत से एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर दोनों प्रखंड में खनन किया जा रहा है. जिला के पदाधिकारियों ने गलत तरीके से खनन कार्य के लिए एनओसी निर्गत कर दिया है. इसकी वजह से खनन माफिया दिन-रात खनन का कार्य कर रहे हैं. खनन माफियाओं के दबाव में प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इलाके में प्रदूषण बढ़ गया है तथा गांवों में रहना मुश्किल हो गया है. अवैध ब्लास्टिंग से कई जगह मकानों में दरारे आ गयी हैं. भाजपा नेता ने जिला प्रशासन और झारखंड सरकार से मांग की है कि अवैध रूप से संचालित खनन कार्य पर अविलंब रोक लगायी जाये अन्यथा भाजपा नेता सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि उक्त अवैध खनन की जानकारी स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को देकर इस पर नकेल कसने की गुहार लगायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है