28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डंडई में घड़ल्ले से हो रही है अवैध बालू ढुलाई

डंडई में घड़ल्ले से हो रही है अवैध बालू ढुलाई

डंडई.

डंडई थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर इन दिनों धड़ल्ले से बालू का अवैध चल रहा है. इससे सरकार को राजस्व का चुना लग रहा है, जबकि बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं. बालू का गोरखधंधा करने वाले प्रतिदिन शाम करीब छह बजे से सुबह सात बजे तक इस काम को अंजाम दे रहे हैं. थाना क्षेत्र के कनहर नदी के बालचौरा तथा सड़की नदी से अवैध उत्खनन कर डंडई थाना क्षेत्र के रास्ते ट्रैक्टर बेधड़क गुजर रहे हैं. गांव में उक्त बालू चार हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर तथा 12 हजार प्रति टीपर बेचा जा रहा है. बताया जाता है कि शाम होते ही बालू की अवैध ढुलाई का कारोबार शुरू हो जाता है. संबंधित टीपर व ट्रैक्टरों पर से नंबर प्लेट गायब रहते हैं. अधिकतर ट्रैक्टर चालक भी नाबालिग ही हैं. इससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि धुरकी थाना क्षेत्र के बलचौरा व सड़की कनहर नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर डंडई थाना क्षेत्र के रारो, लवादोनी, लवाही व बैरियादामर सहित अन्य गांव के रास्ते से अवैध बालू की ढुलाई हो रही है. बैरियादामर व त्रिवेणी टोला के ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के समय डोल, भंडारस व कदवा के बालू माफियाओं के बालू लदे ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आना-जाना करते है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं इनकी तेज आवा से रात में ग्रामीणों की नींद हराम हो गयी है. इधर प्रशासन मौन साधे है.

जल्द होगी कार्रवाई : डीएमओइस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) राजेंद्र उरांव ने बताया कि बालू का अवैध धंधा होने की सूचना प्राप्त हुई है. छापेमारी अभियान चलाकर जल्द ही उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel