27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिजिटल युग में सजगता ही है सुरक्षा की कुंजी : एसडीएम

शनिवार को एन इंजीनियर्स एकेडमी के सभागार में प्रभात खबर की ओर से साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रतिनिधि, गढ़वा शनिवार को एन इंजीनियर्स एकेडमी के सभागार में प्रभात खबर की ओर से साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम स्कूली बच्चों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार उपस्थित हुए, जिन्होंने छात्रों को साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं, उसके खतरों और उससे बचाव के उपायों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात खबर के कार्यालय प्रभारी विनोद कुमार पाठक ने विषय प्रवेश कराया गया. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर सिर्फ आप तक खबरें नहीं पहुंचाती, बल्कि सामाजिक दयित्वों का भी निर्वहन करती है और लोगों को सजग व जागरूक बनाती है. वहीं मुख्य अतिथि एसडीम संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज का समय डिजिटल युग का है, जहां तकनीक ने हमारे जीवन को आसान बनाया है, वहीं इसके दुरुपयोग से साइबर अपराधों में भी भारी इजाफा हुआ है. अब अपराधी पारंपरिक तरीकों की जगह डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर लोगों को ठगने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कॉल, बैंक फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग जैसी घटनाएं आम हो गयी हैं. ऐसे में जागरूक रहना और डिजिटल सतर्कता बरतना बेहद आवश्यक है.उन्होंने बच्चों को सरल भाषा में बताया कि यदि कोई अनजान व्यक्ति फोन करके खुद को पुलिस अधिकारी, बैंक कर्मचारी या किसी सरकारी एजेंसी का व्यक्ति बताकर पैसे मांगे या डराने-धमकाने की कोशिश करे, तो तुरंत सतर्क हो जायें. ऐसे किसी भी झांसे में न आयें और न ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी, पासवर्ड या बैंक डिटेल्स किसी के साथ साझा न करें. एसडीएम ने कहा कि इंटरनेट एक शक्तिशाली माध्यम है, लेकिन इसका इस्तेमाल सोच-समझकर करना जरूरी है. नकारात्मक कंटेंट से दूर रहकर हमें इसके सकारात्मक पक्षों का उपयोग पढ़ाई, रचनात्मकता और जानकारी के लिए करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के छात्र ही भविष्य के नागरिक हैं. और यदि वे अभी से सतर्क रहेंगे, तो साइबर अपराधियों की चालों में फंसने से बच सकेंगे. वहीं एकेडमी के निदेशक रविरंजन यादव ने प्रभात खबर के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और इन्हें जागरूक करना उतना ही जरूरी है. ऐसे में वे प्रभात खबर के इस आयोजन के लिए आभार जताते हैं.कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने साइबर क्राइम से जुड़े कई सवाल पूछे, जैसे फर्जी लिंक कैसे पहचानें, सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के उपाय क्या हैं, और साइबर क्राइम होने पर शिकायत कहां करें. सभी सवालों का उत्तर एसडीएम संजय कुमार ने विस्तार से और उदाहरणों के साथ दिया. प्रभात खबर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न सिर्फ छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें डिजिटल दुनिया में आत्मनिर्भर और सतर्क नागरिक बनने के लिए प्रेरित भी किया. इस अवसर पर प्रभात खबर के प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, राजकमल तिवारी, शिक्षक इंजीनियर देव कुमार,सुगंधा मिश्रा, महफूज आलम, संदीप जायसवाल सहित एकेडमी के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel