22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

455 बूथों पर बूथ एजेंटों की नियुक्ति पर पहल हो

कॉफ़ी विद एसडीएम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुआ विचार-विमर्श

कॉफ़ी विद एसडीएम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुआ विचार-विमर्श

प्रतिनिधि, गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम की कड़ी में बुधवार को छह विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही. इस संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी नौ मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था, जिसमें तीन दल अनुपस्थित रहे. इस संवादात्मक बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया व मतदाता सूची से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर खुलकर चर्चा हुई.कार्यक्रम में प्रतिनिधियों से क्षेत्र की बेहतरी को लेकर विभिन्न समसामयिक विषयों पर सुझाव और रचनात्मक विचार भी अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष रखे. निर्वाचन से जुड़े विषयों में मुख्य रूप से मतदाता सूची के शुद्धिकरण, बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति तथा मतदाता सूची के आगामी गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर चर्चा हुई.

सभी राजनीतिक दल हर बूथ पर नियुक्त करें बीएलए

बैठक में पहुंचे सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार ने अपील की कि वे विधानसभा क्षेत्र के सभी 455 मतदान केंद्रों पर अपने बूथ स्तरीय एजेंटों की नियुक्ति करने की दिशा में आवश्यक पहल करें. उन्होंने बीएलए की नियुक्ति प्रक्रिया, योग्यता, प्रतिस्थापन आदि से जुड़ी समस्त जानकारी को राजनीतिक दलों के समक्ष विस्तार से रखा. इन बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति के लिए जरूरी प्रपत्र भी उपलब्ध कराये. उपस्थित सभी दलों के प्रतिनिधियों ने बूथ स्तरीय एजेंट अर्थात बीएलए की नियुक्ति की दिशा में आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया.

विभिन्न समसामयिक विषयों को रखा गया

बैठक में प्रतिनिधियों ने डीजे प्रतिबंध, अवैध बालू उठाव, शहरी कचरा निस्तारण, साफ सफाई, अवैध शराब पर प्रतिबंध जैसे मामलों को लेकर अपने सुझाव दिए, साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पिछले कुछ दिनों से सामाजिक हित में किये जा रहे कार्यों से संतुष्टि व्यक्त की. संजय कुमार ने कहा कि कॉफी विद एसडीएम में सभी राजनैतिक दलों से जो सकारात्मक सुझाव मिले हैं. उन पर अमल की दिशा में वे ससमय आवश्यक कार्रवाई करेंगे. उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि उनका यह संवाद सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं रहे, बल्कि वे समय-समय पर क्षेत्र से मिले फीडबैक के आधार पर जन अपेक्षाओं को प्रशासन तक जरूर पहुंचाते रहें, जनहित के सभी मुद्दों पर जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा.बैठक में ओबैदुल्ला हक अंसारी, तनवीर आलम, विवेकानंद तिवारी, मनोज कुमार ठाकुर, शरीफ अंसारी,शंकर प्रताप विश्वकर्मा, ज्ञानी राम,कामाख्या नारायण सिंह आदि ने अपने विचार रखे.

इन पार्टियों के प्रतिनिधियों की रही सहभागिता

संजय कुमार ने बताया कि जिन मान्यता प्राप्त पार्टियों के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही, उनमें बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू), झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय जनता दल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel