कॉफ़ी विद एसडीएम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुआ विचार-विमर्श
विभिन्न समसामयिक विषयों को रखा गया
बैठक में प्रतिनिधियों ने डीजे प्रतिबंध, अवैध बालू उठाव, शहरी कचरा निस्तारण, साफ सफाई, अवैध शराब पर प्रतिबंध जैसे मामलों को लेकर अपने सुझाव दिए, साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पिछले कुछ दिनों से सामाजिक हित में किये जा रहे कार्यों से संतुष्टि व्यक्त की. संजय कुमार ने कहा कि कॉफी विद एसडीएम में सभी राजनैतिक दलों से जो सकारात्मक सुझाव मिले हैं. उन पर अमल की दिशा में वे ससमय आवश्यक कार्रवाई करेंगे. उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि उनका यह संवाद सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं रहे, बल्कि वे समय-समय पर क्षेत्र से मिले फीडबैक के आधार पर जन अपेक्षाओं को प्रशासन तक जरूर पहुंचाते रहें, जनहित के सभी मुद्दों पर जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा.बैठक में ओबैदुल्ला हक अंसारी, तनवीर आलम, विवेकानंद तिवारी, मनोज कुमार ठाकुर, शरीफ अंसारी,शंकर प्रताप विश्वकर्मा, ज्ञानी राम,कामाख्या नारायण सिंह आदि ने अपने विचार रखे.इन पार्टियों के प्रतिनिधियों की रही सहभागिता
संजय कुमार ने बताया कि जिन मान्यता प्राप्त पार्टियों के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही, उनमें बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू), झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय जनता दल शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है