गढ़वा . मेराल थाना क्षेत्र के गोबरदहा गांव निवासी नकछेदी अंसारी का पुत्र अकबर अंसारी (50 वर्ष) गुरुवार को सांप के डंसने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अकबर अंसारी अपने घर के पास झाड़ी की साफ सफाई कर रहा था, इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया. सांप ने डंसा, जख्मी गढ़वा. मझिआंव थाना क्षेत्र के टड़हे गांव निवासी जीतन विश्वकर्मा गुरुवार की शाम सांप के डंसने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिजनों ने बताया कि जीतन विश्वकर्मा ने अपने घर के समीप घास की साफ-सफाई कर रहे थे. इसी दौरान उनके दायां हाथ में सांप ने डंस लिया. परिजन उसे गढ़वा सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. टीम दौलत ने जरूरतमंदों के लिए कराया तीन यूनिट रक्तदान प्रतिनिधि गढ़वा युवा समाजसेवी संगठन टीम दौलत ने गुरुवार को गढ़वा स्थित स्थानीय ब्लड बैंक में तीन यूनिट रक्तदान कराया. यह रक्तदान जरूरतमंद मरीजों की सहायता के उद्देश्य से किया गया, जिसमें टीम के सदस्य व सहयोगियों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी के सदस्य तथा टीम दौलत के मुख्य सलाहकार दया शंकर गुप्ता ने एक महिला मरीज के लिए दुर्लभ एबी-नेगेटिव रक्त समूह का रक्तदान कर सराहनीय पहल की. वहीं सोनपुरवा निवासी शशि रंजन तथा उपेन्द्र कुशवाहा ने एक-एक यूनिट रक्त देकर थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों की मदद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है