गढ़वा.
उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गढ़वा समाहरणालय के सभागार में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) अबुआ आवास एवं 15वें वित योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई. साथ ही पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सड़क निर्माण, भवन निर्माण व आंगनबाड़ी भवन निर्माण के मामलों पर भी चर्चा की गयी. वहीं कार्य को पूर्ण करने एवं योजनाओं के अधीन प्राप्त राशि को नियमानुसार शत प्रतिशत खर्च करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा में वैसे जॉब कार्डधारी जिनका 77 से 99 दिनों का कार्य उपलब्ध करा दिया गया है, उनको चिह्नित कर नियमानुसार कार्य उपलब्ध कराते हुए 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश सभी बीपीओ को दिया गया. वित्तीय वर्ष 2025-26 में सामाजिक अंकेक्षण के आये मुद्दे पर पंचायत स्तरीय ज्यूरी के निर्णय अनुसार कार्रवाई करते हुए साक्ष्य के साथ एटीआर अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया. वहीं अबुआ आवास में वैसे लाभुक जिनको प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करा दी गयी है, उन्हें चिह्नित करते हुए मनरेगा से नियमानुसार मानव दिवस उपलब्ध कराने को कहा गया. उपायुक्त श्री जमुआर ने पूर्व की लंबित योजना को बंद करने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लैंप्स व पैक्स के गोदाम निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदित करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारियों को दिया. शो-कॉज किया गया : बैठक के दौरान खराब प्रदर्शन करनेवाले प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त कि गयी. वहीं बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को शो-कॉज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है