खरौंधी. सोमवार को अपर समाहर्ता गढ़वा के निर्देश पर पीएमश्री मध्य विद्यालय अरंगी तथा पीएमश्री स्तरोन्नत उच्च विद्यालय भलूही की गठित जांच टीम ने जांच की. जांच टीम में जिला कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज तथा डीएसई अनुराग मिंज शामिल थे. उन्होंने विद्यालय में पूर्व में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, छात्रों के शैक्षणिक भ्रमण, खेल सामग्रियों प्रयोगशाला की सामग्री, दीवार में फोटो आदि की जांच की. दोनों विद्यालय के प्रबंधन समिति ने लिखित आवेदन देकर बताया कि विद्यालय से सामाग्री क्रय नहीं किया गया है. विद्यालय में सभी तरह की सामाग्री जिला शिक्षा कार्यालय से सप्लाई की गयी है. जिसमें कुछ सामाग्री अच्छे है और कुछ अच्छे नहीं है. जांच की सूचना पर पीएम श्री स्तरोन्नत उच्च विद्यालय भलूही पहुंचे करीवाडीह पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार सिंह, भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह, रामचंद्र सिंह, रिजुल पासवान, अहमद रजा, बाबूलाल यादव, विजय राम ने बताया विद्यालय में सप्लाई सामग्री की जांच की गयी. विद्यालय में सप्लाई की गयी सामाग्री 13 हजार रुपये का भी नहीं है. जांच के भय से बचने के लिये रविवार को आनन फानन में कुछ सामाग्री विद्यालय में भेजा गया है. इससे साफ प्रतीत होता है कि राशि गबन करने का खेल खेला जा रहा है. विद्यालय जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. उन्होंने डीसी से मांग की है कि इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है