प्रतिनिधि,गढ़वा पलामू सांसद विष्णुदयाल राम की अध्यक्षता में गढ़वा जिला समाहरणालय के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई और पेयजल सहित केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बारी-बारी से विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान गढ़वा जिले में पीएमश्री योजना में हुई अनियमितता का मामला प्रमुखता से उठा. इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए, एडिशनल कलेक्टर के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसे जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. सड़क निर्माण में विसंगतियां और गुणवत्ता पर चेतावनी बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न जगहों पर पुल निर्माण के बाद भी एप्रोच रोड (पहुंच मार्ग) का निर्माण न होने जैसी समस्याओं को उठाया. इस पर सांसद श्री राम ने एनएच के कार्यपालक अभियंता को यथाशीघ्र विसंगति दूर करने के लिए निर्देशित किया. वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों के शिलान्यास में सांसदों व विधायकों को सूचना दिये बिना काम शुरू करवाने पर गहरा रोष व्यक्त किया. संबंधित पदाधिकारियों को भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी दी गयी. जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़कों की खराब गुणवत्ता की ओर ध्यान आकर्षित करवाने पर, सांसद ने पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पेयजल संकट और जल जीवन मिशन पर निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों से सांसद ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पेयजल से संबंधित जितनी भी समस्याएं हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर करें और खराब हुए चापाकलों की शत-प्रतिशत मरम्मत सुनिश्चित करायें. उन्होंने यह भी बताया कि जल जीवन मिशन योजना को 2029 तक विस्तारित किया गया है, और संबंधित लंबित योजनाओं को इसके अंदर पूर्ण कर लेना है. कृषि विभाग द्वारा किसानों से धान अधिप्राप्ति के बाद भी उनका भुगतान अप्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी. किसानों को यथाशीघ्र भुगतान करवाने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर बैठक में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ जगहों पर विद्युत का तार और पोल पहुंचाना मुमकिन नहीं है। इस पर सांसद श्रीराम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही अति कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सोलर पैनल लगाकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. तालाबों के जीर्णोद्धार और उपस्थित गणमान्य व्यक्ति बैठक में उपायुक्त ने बताया कि सांसद के प्रयास से नीति आयोग द्वारा कुल 34 तालाबों की भी स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही इस पर भी कार्य प्रारंभ होगा। बैठक में गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया, भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव, बिश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय, उप विकास आयुक्त पीएन मिश्रा, डीएफओ एबिन बेनी अब्राहम सहित जिले के पदाधिकारी, प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है