Jharkhand Naxal News: बड़गड़ (गढ़वा), घनश्याम कुमार सोनी-झारखंड के गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सलियों की साजिश सोमवार को नाकाम हो गयी. सर्च ऑपरेशन पर निकले सुरक्षा बलों ने जंगल से दो किलो का आईईडी बम बरामद किया है और उसे जंगल में ही बम निरोधक दस्ते की मदद से नष्ट कर दिया. इससे बड़ा हादसा टल गया है. गढ़वा जिले के बड़गड़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा पहाड़ इलाके से नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपा कर आईईडी बम रखा गया था. आईईडी बम बरामद होने की जानकारी सीआरपीएफ-172 बटालियन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है.
नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकली थी पुलिस
कमांडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह एवं द्वितीय कमान अधिकारी कुलदीप कुमार के दिशा निर्देश पर सीआरपीएफ-172 बटालियन की एक टीम सहायक कमांडेंट नीरज कुमार के नेतृत्व में नक्सलियो के खिलाफ अभियान के तहत तूमेरा, घोराटांड़ एवं बूढ़ा गांव के एरिया में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी. अभियान के दौरान तूमेरा गांव से सटे जंगल में सर्च अभियान में शामिल सुरक्षा बलों विकास नाथ एवं अजय कुमार के द्वारा जंगल में जमीन में छिपा एक संदिग्ध वस्तु होने की जानकारी दी गयी. जवानों ने संदिग्ध वस्तु के आईईडी बम होने की आशंका जतायी. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी.
आईईडी बम की बरामदगी से टला बड़ा हादसा
सर्च अभियान के दौरान बारीकी से स्थल जांच की गयी. इस क्रम में दो किलोग्राम का आईईडी बरामद किया गया. बम निरोधक दस्ते की मदद से निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जंगल में ही उसे नष्ट कर दिया गया. आईईडी बम सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाया गया था. इससे आम नागरिकों को भी नुकसान पहुंच सकता था. सीआरपीएफ द्वारा सर्च अभियान के दौरान आईईडी बम की बरामदगी एवं इसके नष्ट किए जाने से बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें: ACB Trap: बोकारो से राजस्व कर्मचारी 20 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट, धनबाद एसीबी ने ऐसे दबोचा
ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: बोकारो में मंईयां योजना के पैसे के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं, जमकर किया हंगामा, देखें Video