22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: झारखंड में नक्सलियों की साजिश नाकाम, बूढ़ा पहाड़ से दो किलो का IED बम बरामद

Jharkhand Naxal News: झारखंड में नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम हो गयी. गढ़वा के बूढ़ा पहाड़ इलाके से सुरक्षा बलों ने दो किलो का आईईडी बम बरामद किया है. जंगल में ही उसे नष्ट कर दिया गया है.

Jharkhand Naxal News: बड़गड़ (गढ़वा), घनश्याम कुमार सोनी-झारखंड के गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सलियों की साजिश सोमवार को नाकाम हो गयी. सर्च ऑपरेशन पर निकले सुरक्षा बलों ने जंगल से दो किलो का आईईडी बम बरामद किया है और उसे जंगल में ही बम निरोधक दस्ते की मदद से नष्ट कर दिया. इससे बड़ा हादसा टल गया है. गढ़वा जिले के बड़गड़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा पहाड़ इलाके से नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपा कर आईईडी बम रखा गया था. आईईडी बम बरामद होने की जानकारी सीआरपीएफ-172 बटालियन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकली थी पुलिस


कमांडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह एवं द्वितीय कमान अधिकारी कुलदीप कुमार के दिशा निर्देश पर सीआरपीएफ-172 बटालियन की एक टीम सहायक कमांडेंट नीरज कुमार के नेतृत्व में नक्सलियो के खिलाफ अभियान के तहत तूमेरा, घोराटांड़ एवं बूढ़ा गांव के एरिया में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी. अभियान के दौरान तूमेरा गांव से सटे जंगल में सर्च अभियान में शामिल सुरक्षा बलों विकास नाथ एवं अजय कुमार के द्वारा जंगल में जमीन में छिपा एक संदिग्ध वस्तु होने की जानकारी दी गयी. जवानों ने संदिग्ध वस्तु के आईईडी बम होने की आशंका जतायी. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी.

आईईडी बम की बरामदगी से टला बड़ा हादसा


सर्च अभियान के दौरान बारीकी से स्थल जांच की गयी. इस क्रम में दो किलोग्राम का आईईडी बरामद किया गया. बम निरोधक दस्ते की मदद से निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जंगल में ही उसे नष्ट कर दिया गया. आईईडी बम सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाया गया था. इससे आम नागरिकों को भी नुकसान पहुंच सकता था. सीआरपीएफ द्वारा सर्च अभियान के दौरान आईईडी बम की बरामदगी एवं इसके नष्ट किए जाने से बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें: ACB Trap: बोकारो से राजस्व कर्मचारी 20 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट, धनबाद एसीबी ने ऐसे दबोचा

ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: बोकारो में मंईयां योजना के पैसे के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं, जमकर किया हंगामा, देखें Video

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel