26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारोटेफ ने पांच प्रखंडों में निकाली ध्यानाकर्षण रैली

झारोटेफ ने पांच प्रखंडों में निकाली ध्यानाकर्षण रैली

गढ़वा. झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) गढ़वा द्वारा घोषित प्रखंड स्तरीय ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन गढ़वा प्रखंड कार्यालय पर किया गया. जिला सचिव विमलेश कुमार के नेतृत्व में ध्यानाकर्षण रैली निकाली गयी तथा गढ़वा बीडीओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर बीडीओ ने एमएसीपी के मुद्दे पर डीइओ एवं डीएसइ गढ़वा से अपने स्तर से बात भी की. इस अवसर पर फार्मासिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मेहता, अशोक कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, विनय कुमार, मनोज कुमार, नैन कुमारी, विमला तिग्गा, अशोक राम, संजय राम, गीता देवी, प्रफुल्ला मिंज, रेयाज अंसारी, फुलेंद्र रजवार, शंभु रवि, प्रदीप कुमार व सुरेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे. गढ़वा के अलावा रंका, सगमा, मेराल व चिनिया प्रखंड में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मांगें नहीं मानी, तो राज्यव्यापी आंदोलन : मौके पर झारोटेफ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने समस्त प्रखंड कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं उपस्थित तमाम शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने बताया कि समस्त शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ दिलाने, सेवानिवृति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने तथा सभी को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ देने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अविलंब इसे प्रदान करे, अन्यथा राज्यव्यापी आंदोलन चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel