26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारोटेफ की ध्यानाकर्षण रैली आज से

झारोटेफ की ध्यानाकर्षण रैली आज से

गढ़वा. झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में एक बैठक प्रखंड स्तरीय ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम को लेकर की गयी. इसमें इन कार्यक्रमों को लेकर सर्वसम्मति से प्रखंडवार तिथि निर्धारित की गयी. जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि झारोटेफ के तत्वावधान में राज्य के सरकारी कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों की पूर्ति के लिए आहूत आंदोलन के प्रथम चरण में हस्ताक्षर महाअभियान सफल हुआ है. अब आंदोलन के द्वितीय चरण में जिले के सभी प्रखंडों में सरकारी शिक्षकों, कर्मियों एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड मुख्यालय में राज्य सरकार का उपर्युक्त मुद्दों के प्रति ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया जा रहा है. वहीं चार से 23 अप्रैल के बीच सभी प्रखंडों में इस कार्यक्रम को पूरा कर लेना है. ध्यानाकर्षण रैली के तहत जिले के सभी प्रखंडों के कर्मचारी अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव झारखंड को ज्ञापन पत्र सोंपेंगे. ज्ञापन पत्र के साथ कर्मचारियों द्वारा की गयी हस्ताक्षर की प्रति भी संलग्न होगी. उन्होंने बताया कि सात अप्रैल को गढ़वा, मेराल, रंका, चिनिया एवं सगमा, नौ अप्रैल को धुरकी, डंडई, रमकंडा, भंडरिया एवं बड़गड़, 11 अप्रैल को प्रखंड रमना, विशुनपुरा, मंझिआंव, बरडीहा एवं डंडा, तथा 23 अप्रैल को भवनाथपुर, खरौंधी, केतार, नगर उंटारी एवं कांडी प्रपखंड में यह रैली आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel