23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्तदान के लिए झामुमो जिला कमेटी सम्मानित

रक्तदान के लिए झामुमो जिला कमेटी सम्मानित

गढ़वा. पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में झारखंड मुक्ति मोर्चा गढ़वा जिला कमेटी ने कई स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए झामुमो जिला कमेटी को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. झामुमो के युवा नेता प्रियम सिंह ने सिविल सर्जन से इस सम्मान प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए झामुमो जिला कमेटी को यह सम्मान मिला है, जो गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के नेतृत्व में उनके आवास सहित अन्य स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था. इसी सेवा भाव को देखते हुए यह सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कऐटी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने न केवल रक्तदान कर जीवन बचाया है बल्कि समाज में स्वैच्छिक रक्तदान को एक आंदोलन बना दिया. इस सेवा और त्याग की भावना को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है. प्रियम सिंह ने कहा कि रक्तदान करें, जीवन बचायें. रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई दान नहीं है. आपका एक प्रयास, किसी की जिंदगी बचा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel