26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विमान और हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर झामुमो की शोक सभा

विमान और हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर झामुमो की शोक सभा

गढ़वा.

हाल ही में हुई प्लेन और हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक शोक सभा का आयोजन किया. यह सभा पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कल्याणपुर स्थित आवास पर हुई. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी उपस्थित थे. शोक सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन धारण से हुई. इसके बाद झामुमो के नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह हादसा न केवल पीड़ित परिवारों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि विमान और हेलिकॉप्टर सुरक्षा मानकों की पुनः समीक्षा की जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न दोहरायी जाये. झामुमो केंद्रीय सदस्य जवाहर पासवान ने कहा कि हर एक जान अनमोल होती है. सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा और सहायता उपलब्ध कराये. यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है. हम सभी की सहानुभूति पीड़ित परिवारों के साथ है. इस अवसर पर कई वक्ताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि तकनीकी जांच और ट्रांसपोर्ट सिस्टम की जवाबदेही सुनिश्चित करना अब समय की मांग है.

उपस्थित लोग : मौके पर केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे, तनवीर आलम, सरकारी अधिवक्ता परेश तिवारी, जिला सचिव शरीफ अंसारी, कोषाध्यक्ष चंदन जायसवाल, रेखा चौबे, आराधना सिंह, वंदना जायसवाल, रोशन पाठक, सलीम जाफर, आशीष अग्रवाल, धर्मेंद्र दुबे, फरीद अंसारी, अमित सिंह, फुजैल अहमद, राजा सिंह, विवेक सिंह, आर्यन सिंह, प्रियम सिंह, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडे, कार्तिक पांडे, वसीम अकरम, मिनहाज खान, अरविंद यादव, हरिओम यादव व अली राजा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel