27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा के लिए तीन जुलाई ऐतिहासिक होगा : सांसद

गढ़वा-रेहला फोरलेन बाइपास सड़क का उद्घाटन तीन जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग के मंत्री नीतिन गडकरी करेंगे.

गढ़वा. गढ़वा-रेहला फोरलेन बाइपास सड़क का उद्घाटन तीन जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग के मंत्री नीतिन गडकरी करेंगे. उद्घाटन समारोह को सफल और भव्य रूप देने के लिए रविवार को सांसद वीडी राम, विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी और केन्द्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रवीन्द्रनाथ तिवारी ने परिसदन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में बाइपास सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने पर विचार किया गया. सांसद बीडी राम ने कहा कि तीन जुलाई गढ़वा के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. गढ़वा के लोग बाइपास सड़क नही रहने के कारण जाम से तंग आ चुके थे. काफी प्रयास के बाद बाइपास सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ है, उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी देशभर में अपने कार्य कुशलता के कारण लोगों के दिल में बसते हैं. केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में देशभर में प्रत्येक दिन विकास के नये-नये आयाम गढ़े जा रही है. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री से गढ़वा का विकास में नयी गति प्रदान करने की मांग की जायेगी. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनय चौबे, प्रमोद चौबे, ब्रजेश उपाध्याय, जिला महामंत्री संतोष दुबे, विनय चंद्रवंशी, मिथिलेश तिवारी, ओमकार तिवारी, विवेकानंद तिवारी, भोला चंद्रवंशी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल पांडेय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel